/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/20/man-blast-his-Tesla-car-1639990251.jpg)
इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicles) निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) अपने इनोवेशन और नई तकनीक के लिए दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन टेस्ला कार (Tesla Car) के एक असंतुष्ट ग्राहक ने ऐसा कारनामा कर दिया जिसको लेकर लोग हैरान हैं।
इस नाराज ग्राहक ने 30 किलो डायनामाइट (Dynamite) लगाकर अपनी टेस्ला कार को उड़ा दिया। ये घटना फिनलैंड के किमेनलाकोसो की है। इस कार की कीमत 50 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।
खबर है कि Pommijatkat के क्रू ने टेस्ला कार में विस्फोट की शूटिंग की, जिसका प्रीमियर हाल ही में किया गया है। वीडियो फिनलैंड के बर्फीले ग्रामीण इलाकों के दृश्यों के साथ शुरू होता है, जहां सुनसान जगह पर कुछ लोग एक कार में डायनामाइट लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ही देर में एक शख्स जिसका नाम Tuomas Katainen बताया जा रहा है उसने अपनी 2013 की टेस्ला मॉडल एस (Tesla Model S, 2013) कार में विस्फोट कर उसे कबाड़ में दिया।
इस शख्स का कहना है कि जब मैंने टेस्ला कार खरीदी तो पहले 1,500 किमी ये अच्छी चली, तब तक यह एक उत्कृष्ट कार थी। लेकिन कुछ समय बाद ये बिगड़ गई, इसलिए मैंने कार को बनने के लिए सर्विस स्टेशन भेजा लगभग एक महीने वर्कशॉप पर कार बनती रही और आखिर में मुझे फोन आया कि वे मेरी कार के लिए कुछ नहीं कर सकते। एकमात्र विकल्प पूरी बैटरी सेल को बदलना है।
इस शख्स ने कहा कि मुझे बताया गया कि इसमें कम से कम 20,000 यूरो (17 लाख रुपये) खर्च होंगे। ये सुनकर मैंने कहा मैं बिना रिपेयर ही अपनी कार लेने आ रहा हूं और अब मैं उसे उड़ा दूंगा। दरअसल, रिपेयरिंग का चार्ज सुनकर और इसमें काफी टाइम लगने से वह खफा हो गया था।
इसके बाद उसने बिगड़ी हुई Tesla Car में विस्फोट करने की योजना बनाई, इसके लिए उसने बाकायदा प्लानिंग की। कैमरे लगवाए, डायनामाइट मंगवाई, सुदूर इलाका सलेक्ट किया और फिर एक झटके में कार को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना को किसी फिल्म की तर्ज पर शूट किया गया। इस वीडियो को यूट्यूब पर 17 दिसंबर को शेयर किया गया था जिसें काफी लोग देख चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |