/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/09/image-1623250927.jpg)
किसान यूनियन के नेता राकेश सिंह टिकैत से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की पीएम मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने ही होंगे। राज्य सचिवालय नबान्न में किसान यूनियन के नेता टिकैत से मुलाकात के बाद ममता ने किसानों की मांगों का पूरा समर्थन किया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को हर हाल में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा। राज्य सचिवालय में राकेश टिकैत को साथ लेकर मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन पर भी जीएसटी लगाया है, जिसे तत्काल वापस लेना होगा।
ममता ने कहा कि टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का बजट बनाया गया था। बजट और बजट के पैसे का कोई अता-पता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टीकाकरण में भी भेदभाव की राजनीति करने का आरोप ममता ने लगाया है।
किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरदस्ती कृषि कानूनों को संसद में पास किया है। अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी इस बारे में बात हो रही है. जब तक तीनों कानून वापस नहीं होते, तब तक आंदोलन जारी रहना चाहिए।
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आने वाले चुनाव में भी इसी तरह का परिणाम आने की भविष्यवाणी की। कहा कि बंगाल जो रास्ता दिखाता है, उसी पर पूरा देश चलता है। इस बार भी ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि जीत के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाइयां देने बंगाल आया हूं। मैं कृतज्ञ हूं कि ममता बनर्जी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |