/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/25/Mamta-banarjee-1614246367.jpg)
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी अपनी सरकार बनाने के लिए कई तरह के पेतरे अपना रही है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी सत्ता बचाने के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रही है। केंद्र ने जब से पेट्रील-डीजल और सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को बढ़ाया है तब से विपक्ष को अलग से चुनाव के लिए मुद्दा मिल गया है। ममता बनर्जी भी आगामी चुनाव में बढ़ती पेट्रील-डीजल की कीमतों के खिलाफ अनोखा विरोध शुरू किया है।
ममता बनर्जी कार की सवारी छोड़कर चुनाव के लिए स्कूटर से मुख्यमंत्री दफ्तर पहुंची है। बनर्जी का स्कूटर मंत्री फिरहाद हकीम चला रहे थे और बनर्जी पीछे बैठकर गले में एक पट्टा लटका रखा था। जानकारी के लिए बता दें कि बैटरी से चलने वाले ग्रीन स्कूटर पर बनर्जी सवार होकर कार्यलय पहुंची है। पट्टे पर अंग्रेजी में लिखा था "आपके मुंह में क्या है, पेट्रोल की कीमत बढ़ाना, डीजल की कीमत बढ़ाना और गैस की कीमत बढ़ाना"।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गले पट्टा लटकाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के बढ़ती कीमतों के खिलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन किया है. दूसरी और पूर्वोत्तर राज्य असम में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, पेट्रोल-डिजल और सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के पर राज्य सकार और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस भी लगातार असम में प्रदर्शन कर रही है। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में इस महीने पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार जा चुका है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |