प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को कहा कि देश में चिकित्सा महाविद्यालयों में आज करीब कुल डेढ़ लाख सीटों में 66 प्रतिशत संख्या पिछले सात साल में जुड़ी है। प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में चितरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (Chittaranjan National Cancer Institute) (सीएनसीआई) के दूसरे परिसर का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान ममता की नाराजगी एक बार फिर दिखी। ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने दावा किया कि पीएम मोदी जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन कर रहे हैं, उसके कैंपस का हम पहले ही उद्घाटन कर चुके हैं। उन्होंने कहा,  स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो बार फोन किया था। मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है, इसमें पीएम मोदी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैं शामिल रहूं, लेकिन पीएम मोदी को बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था।

वहीं मोदी ने कहा 2014 तक देश में चिकित्सा की स्नातक और स्नातकोत्तर पढ़ाई की सीटों की संख्या 90 हजार के आसपास थी। पिछले सात वर्षों में इनमें 60 हजार (66 प्रतिशत) नई सीटें जोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2014 में हमारे यहां सिर्फ छह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) (AIIMS in india) होते थे। आज देश 22 एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है। सीएनसीआई के दूसरे परिसर का 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्माण किया गया है। इसके लिए लगभग 400 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने अनुदान दिया है। यह परिसर 460 बिस्तरों की इकाई है। यह परिसर एक उन्नत कैंसर अनुसंधान सुविधा के रूप में भी काम करेगा और विशेष रूप से देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भागों के कैंसर रोगियों को व्यापक देखभाल की सुविधा प्रदान करेगा। 

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamata banerjee) भी शामिल थीं। प्रधानमंत्री ने देश भर में आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार द्वारा किए जा रही सरकार की पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat scheme) आज एक सस्ती और समावेशी योजना के रूप में दुनिया के लिए एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan-Arogya Yojana) के तहत देशभर में दो करोड़ 60 लाख से ज्यादा मरीज, अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं। मोदी ने कहा कि कैंसर की बीमारी तो ऐसी है जिसका नाम सुनते ही गरीब और मध्यम वर्ग हिम्मत हारने लगता था। गरीब को इसी कुचक्र, इसी चिंता से बाहर निकालने के लिए देश सस्ते और सुलभ इलाज के लिए निरंतर कदम उठा रहा है। 

प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा बीते सालों में कैंसर की जरूरी दवाओं की कीमतों में काफी कमी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा अब तक पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की करीब-करीब 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई जा चुकी है। बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, नौ हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं। प्रदेश में नए 49 पीएसए नए ऑक्सीजन संयंत्र भी शुरू कर दिए गए हैं। कोविड टीकाकरण अभियान में प्रगति की जानकारी देते हुए मोदी ने कहा आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। सिर्फ पांच दिन के भीतर ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को भी वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।