ममता बनर्जी ने BJP को दंगाबाज पार्टी कहते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की है। जी हां, पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी के चलते आज हुगली के डनलप में जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मर्यादा भूल गईं और पीएम नरेंद्र मोदी को दानव, रावण और गुंडा तक कह दिया। इससे पहले पीएम मोदी ने भी डनलप मैदान में सभा की थी।

ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'हमेशा आप (बीजेपी) कहते हैं है कि तृणमूल कांग्रेस 'तोलाबाज', लेकिन मैं आज कहती हूं आप (बीजेपी) 'दंगाबाज और ढंगाबाज' है। बंगाल पर बंगाल शासन करेगा। बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा। हमें बंगाल नहीं, बांग्ला चाहिए। मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे। बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे।'

ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी व अमित शाह को रावण व दानव कह दिया। उन्होंने कहा, 'बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और दो माह बाकी हैं, देखें कौन बाद में बोलता है। नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं। बोल रहे हैं, बंगाल ले लेंगें, लेकिन बंगाल को लेना इतना आसन नहीं है। इस चुनाव में खेला होबे.. खेला तो होबे.. (खेल होगा) बीजेपी देखो खेला होबे..'

ममता बनर्जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के प्रचार के लिए गए थे। ट्रंप को नहीं जीता पाए। ट्रंप से भी नरेंद्र मोदी की खराब स्थिति होगी। कोयला चोर और तोलाबाज बोला जा रहा है, लेकिन दुर्गापुर में जिस फाइव होटल में मीटिंग करते हैं, वह किस कोयला माफिया का होटल है। यह बताएं।