/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/12/01-1631427968.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हमेशा अपनी फिल्मों से ज्यादा बोल्ड इमेज और स्टेटमेंट्स के कारण चर्चा में रही हैं। कम ही लोग जानते हैं कि मल्लिका शेरावत के परिवार के लोग कभी नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में काम करें।
मल्लिका ने हाल में बताया है कि उन्होंने किस तरह अपने घर में पितृ सत्ता के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी। मल्लिका शेरावत हरियाणा की एक काफी कंजर्वेटिव जाट फैमिली में पैदा हुई थीं। मल्लिका ने कहा कि उनके पिता को ऐसा लगता था कि अगर वह फिल्मों में काम करेंगी तो उनकी फैमिली का नाम खराब हो जाएगा। एक्ट्रेस ने बताय कि उनके पिता ने कहा, ‘ये फिल्मों में जाएगी, परिवार का नाम खराब करेगी, मैं तेरे को डिसओन करता हू।’ बदले में मल्लिका ने जवाब दिया, कि मैं तुम्हारा नाम ही डिसओन करती हूं।
मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा था। जब मल्लिका के फिल्मों में आने का उनके परिवार ने विरोध किया तो उन्होंने अपना सरनेम लांबा से हटाकर शेरावत कर लिया। दरअसल मल्लिका की मां का सरनेम सहरावत है और अपनी मां के सपोर्ट को देखते हुए उन्होंने पिता का सरनेम हटा कर मां का सरनेम शेरावत कर लिया। मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘ख्वाहिश’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हिमांशु मलिक के साथ 17 किसिंग सीन थे। इसके अगले साल मल्लिका की फिल्म ‘मर्डर’ रिलीज हुई जिसमें इमरान हाशमी के साथ उनके बोल्ड सीन्स ने तहलका मचा दिया था। इसके बाद मल्लिका ने ‘प्यार के साइड इफेक्ट’, ‘वेलकम’, ‘दशावतारम’ जैसी फिल्मों के अलावा चैकी चैन की ‘द मिथ’ और ‘हिस्स’ जैसी इंटरनैशनल फिल्मों में भी काम किया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |