मलयालम सिनेमा में खलनायक के रूप में जाने वाले मशहूर अभिनेता पीसी जॉर्ज का निजी अस्पताल में निधन हो गया है। 74 साल के पीसी जॉर्ज कई बीमारियों से पीड़ित थे। कोरोना का भी परिक्षण करवाया था। जॉर्ज त्रिशूर के कोराट्टी के रहने वाले हैं और जॉर्ज का अंतिम संस्कार त्रिशूर के पास उनके गृहनगर में किया जाएगा। उन्हें वहीं चर्च में दफनाया जाएगा। तमिलनाडु के हास्य कलाकार पांडु का कोविड-19 के संक्रमण से निधन हो गया। इनके अलावा कॉमेडियन विवेक ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।
 


बता दें कि जॉर्ज ने चाणक्य, अथर्वम, इन्नाले और संगम जैसी फिल्मों में शानदार यादगार रोल किए थे। वो पुलिस SP पद पर कार्यरत थे। जहां से रिटायरमेंट के बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में आ गए थे और बेहतरीन एक्टिंग से सबको दिवाना बना दिया। उन्होंने थिएटर से एक्टिंग की शुरूआत की थी और एक्टिंग में स्नातक की उपाधि ले ली। अस्सी के दशक में उनके फिल्मी करियर को ब्रेक मिला था।

1988 में ममूटी स्टार 'संघम' में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली थी, जिसके बाद वो लगातार आगे ही बढ़ते गए और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण वो फिल्मी दुनिया से दूर थे, लेकिन मलयालम इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता कभी कम नहीं हुई। हाल ही में साउथ इंडस्ट्री ने अपने कई चहेते सितारे खो दिए।