मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी हैं। इस कपल अपने सोशल मीडिया पर मालदीव से खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहा है। अब मलाइका ने एक ऐसी फोटो शेयर की जिसके बाद सभी की उत्सुकता बढ़ गई है।

मलाइका ने एक फोटो साझा कर फैन्स से पूछा कि डायनासोर के अंडे हैं? तस्वीर में तीन अंडे जैसे नजर आ रहे हैं। मलाइका ने इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘Dinosaur Eggs?’ #Khalesi

इसके अलावा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मलाइका ने एक अन्य वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह साइकिल चलाती नजर आ रही हैं। उनके पीछे अर्जुन कपूर हैं जो वीडियो बना रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में वह बिकिनी पहने हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं। सन किस्ड फोटो में मलाइका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बता दें कि मलाइका और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैन्स से लेकर पैपराजी तक को उनमें काफी दिलचस्पी रहती है। हाल ही में ऐसी खबरें भी आईं कि मलाइका और अर्जुन के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन सब अफवाहों को खारिज करते हुए दोनों रोमांटिक हॉलिडे एंजॉय कर रहे हैं।