/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/index-1631107480.jpg)
मेजर जनरल भास्कर कलिता, युद्ध सेवा पदक ने 6 सितंबर को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), पूर्वोत्तर क्षेत्र निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) का पदभार ग्रहण किया है। जनरल ऑफिसर ने अपनी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल गोलपारा, असम से की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) पुणे और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून के पूर्व छात्र हैं।
उन्हें 1985 में 19 कुमाऊं में कमीशन दिया गया था। जनरल ऑफिसर ने 19 कुमाऊं के कमांडिंग ऑफिसर, कमांडर 11 माउंटेन ब्रिगेड, उप महानिदेशक (डीडीजी) हथियार और उपकरण (डब्ल्यूई) अनुबंध वार्ता सहित कई महत्वपूर्ण रेजिमेंटल, समिति (सीएनसी), रक्षा मंत्रालय (सेना) का एकीकृत मुख्यालय (आईएचक्यू), 56 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और उत्तराखंड उप क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) कमांड और स्टाफ नियुक्तियां की हैं।
जनरल ऑफिसर ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय की प्रतिष्ठित जुड़वां परियोजनाओं का प्रबंधन करने वाले मुख्यालय एकीकृत रक्षा कर्मचारी (आईडीएस) में मुख्य परियोजना समन्वयक (सीपीसी) के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जनरल ऑफिसर को 2010 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) प्रशस्ति पत्र और 2014 में युद्ध सेवा मेडल (YSM) से सम्मानित किया गया है। जनरल ऑफिसर असम राज्य से संबंधित है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |