उज्जैन जिले में स्थित गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गेल (Gas Authority of India Limited GAIL) के प्लांट में बड़ा हादसा हो गया।  गेल के घट्टिया स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के टैंक (GAIL's gas bottling plant at Ghattia) में गिरकर दो सफाई कर्मचारियों (Two sanitation workers died) की मौत हो गई।  दोनों कर्मचारी टैंक की सफाई कर रहे थे उसी दौरान ये हादसा हो गया. खबर मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एडीएम संतोष टैगोर गेल और SDM गोविन्द दुबे गेल की सेफ्टी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं.

उज्जैन के नजदीक घट्टिया तहसील में मौजूद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बॉटलिंग प्लांट (Indian Oil Corporation's bottling plant in Ghattia) में बड़ा हादसा हो गया. यहाँ एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की सफाई कर रहे दो लोगों की गिरने से मौत हो गई. दोनों के शवों को देर रात 3.30 बजे निकाला गया. दोनों श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने ट्वीट कर दुख जताया है.

इसके लिए एनडीआरएफ (NDRF ) की टीम को भोपाल से बुलाया गया था. जबकि इनके साथ में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के गुना स्थित प्लांट, नागदा स्थित ग्रेसिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries located in Nagda) की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और प्रशासन भी पूरी रात लगे रहे. दोनों के शवों को वहां से सीधे पोस्टमार्टम हाउस लाया गया और पोस्टमार्टम करने के बाद अल सुबह उनके गांव रवाना किया गया.

परिजनों को अंदर नहीं जाने देने से नाराज करणी सेना के पदाधिकारियों ने उज्जैन-आगर-झालावाड़ मार्ग जाम (Ujjain-Agar-Jhalawar road) कर दिया. हालांकि 10 मिनट बाद ही घटिया पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर रास्ता खोल दिया. घटि्टया थाना टीआई विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि चक्का जाम प्रतीकात्मक था. थोड़ी ही देर में प्रदर्शन कर रहे लोगों हटाकर ट्रैफिक खोल दिया गया.