मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव रिजल्ट के लिये मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. चुनाव परिणाम का रुझान सुबह 10 बजे तक मिलने की संभावना है. रिजल्ट देर शाम तक मिलने की उम्मीद है. भाजपा और सपा ने उप चुनाव में जीत का दावा किया है. मतगणना से जुड़ा हर अपडेट लाइव यहां देखें.

यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price Today: चुनाव परिणाम के बीच आज कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? जानिए नया रेट


उपचुनाव की ताजा स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया. पार्टी ने सत्ता पक्ष पर तमाम हथकंडे अपनाने के बावजूद पीछे रहने की बात कही. पार्टी ने ट्वीट किया कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर. रामपुर में प्रशासन और पुलिस के अत्याचार के बावजूद समाजवादी पार्टी आगे. खतौली विधानसभा में सपा गठबंधन ने शानदार बढ़त बनाई.

मैनपुरी में उपचुनाव एकतरफा हो गया है. डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित होती देख सपा कार्यकर्ता बेहद गदगद हैं. वहीं सैफई में भी मुलायम परिवार के लोग बेहद उत्साहित हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचने वाले हैं, जहां वह परिवार के सदस्यों व अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. शिवपाल यादव ने भी जसवंतनगर में डिंपल को भारी मत मिलने पर जनता का आभार जताया है. शिवपाल यादव की पत्नी भी डिंपल यादव से मिलने पहुंची. पार्टी नेताओं ने अभी से डिंपल यादव को बधाई देना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े : आम आदमी पार्टी का 2 दिन में डबल धमाका! गुजरात-हिमाचल हारकर भी बनाया नया रिकॉर्ड

मैनपुरी में डिंपल यादव की रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ने से सैफई कुनबा बेहद उत्साहित है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर जनता को धन्यवाद दिया. शिवपाल ने लिखा- मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंतनगर की सम्मानित जनता द्वारा श्रीमती डिम्पल यादव जी को दिए गए आशीर्वाद के लिए जसवंतनगर वासियों का सहृदय धन्यवाद.

मैनपुरी से डिंपल यादव रिकार्ड जीत की तरफ आगे बढ़ रही हैं. 24वें राउंड की वोटिंग के बाद डिंपल यादव 1 लाख 10 हजार वोट से आगे चल रही हैं. वहीं जसवंतनगर सीट से वह करीब 80 हजार वोटों की बढ़त बनाये हुए हैं. इस तरह उपचुनाव एकतरफा हो गया है और डिंपल यादव रिकार्ड जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं.