भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Mahindra and Mahindra ने अपनी नई आने वाली और सबसे धांसू कार महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 की Mahindra XUV 700 Price समेत Pre-Booking के बारे अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ग्राहक महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 की बुकिंग 7 अक्‍टूबर 2021 से करा सकते हैं। इस दमदार एसयूवी की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 21.59 लाख रुपये तक है। इस एसयूवी को डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट में भी लाया गया है।

यह भी पढ़ें— केजरीवाल सरकार ने अब लिया यूपी बिहार वालों से पंगा, लगा दिया Chhat pooja पर बैन

Mahindra XUV 700 को चार कलर ऑप्‍शंस में लाया गया है। जबकि इसके टॉप मॉडल को 5 कलर्स उतारा गया है। इसके इसके शुरुआती मॉडल एमएक्‍स वैरिएंट की पेट्रोल इंजन के साथ कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है।Mahindra XUV 700 AX3 Price
– मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये
– मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये
– 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 15.19 लाख रुपये
– ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये
– ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपयेMahindra XUV 700 AX5 Price
– मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये
– मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये
– 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 15.59 लाख रुपये
– 7 सीटर मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 16.19 लाख रुपये
– ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 17.19 लाख रुपये
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपयेMahindra XUV 700 AX7 Price वैरिएंट्स की कीमतें
– मैनुअल ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 17.59 लाख रुपये
– मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 18.19 लाख रुपये
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 19.19 लाख रुपये
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपये
– 7 सीटर ऑटोमैटिक एडब्‍ल्‍यूडी ट्रांसमिशन डीजल वैरिएंट की कीमत 21.09 लाख रुपये
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल लग्‍जरी पैक वैरिएंट की कीमत 20.99 लाख रुपये
– 7 सीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डीजल लग्‍जरी पैक वैरिएंट की कीमत 21.59 लाख रुपये2 डीजल इंजन का विकल्‍प
महिंद्रा एक्‍सयूवी 700 में ग्राहकों को डीजल और पेट्रोल में दो इंजन ऑप्‍शंस मिलेंगे। पहला 2.2 लीटर mHawk डीजन इंजन 155PS की पावर और 360NM टार्क जेनरेट करता है। वहीं, 2.2 लीटर mHawk का ज्‍यादा क्षमता वाला मैनुअल डीजल इंजन 185PS की पावर और 420NM टार्क जेनरेट करता है। वहीं, इसकस ऑटोमैटिक वैरिएंट 185PS की पावर और 450NM टार्क जेनरेट करता है। इसके अलावा सभी पेट्रोल वैरिएंट में 2 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड mStallion इंजन का इस्‍तेमाल किया गया है। ये 200PS की पावर और 380NM टार्क जेनरेट करता है।