प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। अल्लापुर स्थित बाघंबरी गद्दी के कमरे से उनका शव मिला है। महंत नरेंद्र गिरी की मौत की खबर के बाद आईजी केपी सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं अभी पुलिस इस पर कुछ भी नहीं कह रही है। यह हत्या है या आत्महत्या इसे लेकर संदेह है।