/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/11/1-1636632105.jpg)
यह बात बॉलीवुड अदाकारा और दक्षिणपंथी कार्यकर्ता कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक राष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क के वार्षिक शिखर सम्मेलन में बोलते हुए कही। कंगना रनौत की हालिया टिप्पणी भारत में कई लोगों के साथ अच्छी नहीं रही, जिसमें भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने उनके बयान की आलोचना की है।
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि क्या उन्हें इस विचार को "पागलपन या देशद्रोह" कहना चाहिए। गौरतलब है कि बीजेपी नेता वरुण गांधी हाल के दिनों में अपनी ही पार्टी की कई नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।
वरुण गांधी (Varun Gandhi) कहा कि “कभी महात्मा गांधी के बलिदान (Mahatma Gandhi) और तपस्या का अपमान, उनके हत्यारे के प्रति सम्मान दिखाने वाला कुछ और अब मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी और अन्य लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के लिए यह तिरस्कार। क्या मुझे इस विचार प्रक्रिया को पागलपन या देशद्रोह कहना चाहिए ”।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |