मध्यप्रदेश के अलिराजपुर जिले के चांदपुर क्षेत्र के बोकाडिया गांव में स्थित नाले में नहाते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के बोकाडिया गांव के जंगल में विक्रम सिंह भील (6), वेस्ता (7) और जितेन्द्र अपने पालतू पशुओं को चराने गए थे। 

दोपहर में गर्मी अधिक होने से तीनों नाले में नहाने लगे। तभी पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। बच्चों के शाम तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों को बच्चों के शव नाले में मिले। 

उन्होंने शव नाले से निकाले और पुलिस को सूचित किया। आज तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।