मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर शहर में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी को साइकिल से घर-घर खाना पहुंचाते देख पुलिस का दिल पिघल गया। इसके बाद पुलिस ने उसकी आर्थिक मदद करते हुए उसें बाइक दिलवाई है। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान देखा कि पसीने से लथ-पथ जय हल्दे तेज गति से साइकिल चलाते हुए भोजन के पार्सल लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया,‘शख्स से बातचीत पर पता चला कि वो आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं है।’

यह भी पढ़ें : कॉलेज में एडमिशन से पहले देना होगा CUET टेस्ट, नॉर्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी ने जारी किया आदेश

काजी के मुताकि विजय नगर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने आपस में चंदा करके शहर के एक वाहन डीलर को डाउन पेमेंट किया और हल्दे को मोटरसाइकिल दिलवा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वाभिमानी युवक ने पुलिस से कहा है कि वो अपने दम पर मोटरसाइकिल की बाकी किश्तें जमा कराएगा।

यह भी पढ़ें : अब अरुणाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से बिजली खरीदेगा केरल, राज्य में नहीं होगी बिलजी कटौती

बाइक के लिए पुलिस का आभार जताते हुए हल्दे ने कहा, ‘पहले मैं साइकिल से हर रात भोजन के महज छह से आठ पार्सल घरों तक पहुंचा पाता था लेकिन अब मैं मोटरसाइकिल से हर रात 15 से 20 भोजन पार्सल पहुंचा रहा हूं।’