/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/09/farmers-protest-in-betul-1641725370.jpeg)
मध्य प्रदेश के बैतूल में कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर अपनी मांग को धरने पर बैठे किसानों को समझाने पहुंचे सांसद डीडी उइके के कहने के बावजूद किसानों ने ताली बजाने से मना कर दिया।
बैतूल के दामजीपुर में किसान बिजली समस्या से काफी परेशान हैं। इसको लेकर उन्होंने बाजार बंद कर लिया और आंदोलन पर बैठ गए। जब सांसद डीडी उइके को इस बारे में जानकारी हुई तो वह लोगों को समझाने के लिए वहां पहुंच गए। लेकिन वहां मौजूद किसानों ने उनकी बात नहीं सुनी। सिर्फ इतना ही किसानों ने तत्काल समस्या सुलझाने की बात भी कही।
आखिर सांसद ने अधिकारियों को बुलाया और आठ दिन में 12 घंटे बिजली मिलने की बात कही। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहाकि अब आपकी समस्या का समाधान हो गया है। अब जोरदार तालियां बजाकर...।
सांसद अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाए थे कि वहां बैठे किसानों ने एकसुर में कहना शुरू कर दिया, नहीं-नहीं, हम ताली नहीं बजाएंगे। इसके बाद सांसद हक्के-बक्के रह गए। सिर्फ इतना ही नहीं, किसानों ने धरने से हटने से भी इंकार कर दिया। वहां मौजूद अधिकारियों ने भी किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी किसान नहीं माने।
देखें वीडियो—
देश के किसानों को नहीं हैं भाजपा नेताओं पर भरोसा....
— Bhushan kanti (राष्ट्र भूषण कांति) (@BhushanKantiINC) January 8, 2022
बैतूल (मध्यप्रदेश) के BJP सांसद @DdUikey ने किसानों से कहां - तुम्हारी मांगे मान ली हैं अब जोरदार तालियाँ बजा दो
किसानों ने तालियाँ बजाने से साफ इंकार किया |@INCMP @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @srinivasiyc @rohanrgupta pic.twitter.com/ldGSldb3xc
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |