/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/25/01-1640428525.jpg)
पंजाब के पुलिस महानिदेशक सिद्धार्थ चटोपाध्याय (Punjab police chief) ने कहा है कि लुधियाना विस्फोट कांड (Ludhiana blast) में मारे गये व्यक्ति की पहचान पंंजाब पुलिस के बर्खास्त हैड कांस्टेबल गगनदीप सिंह (Gagandeep Singh) के तौर पर की गई है। चटोपाध्याय ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि लुधियाना अदालत परिसर विस्फोट मामले में मारे गये व्यक्ति की पहचान हैड कांस्टेबल के तौर पर की गई है। उसे 2019 में नशे के मामले में बर्खास्त किया गया था।
पुलिस तथा एनआईए (NIA) ने उसके घर पर छापेमारी की तथा लैपटाप, मोबाइल, कपड़े और नकदी बरामद हुई। बताया जाता है कि उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चटोपाध्याय (Siddharth Chattopadhyay) ने कहा कि अब तक मिले सबूतों के आधार पर उसी अकेले ने इसे अंजाम दिया। हो सकता है कि वो बम फिट करते समय तार जोड़ने गया क्योंकि हाल में उसकी पेशी होनी थी। उसकी बाजू पर टैटू ने शिनाख्त में मदद की। गगनदीप सिंह खन्ना (Gagandeep Singh) सदर थाने में मुंशी तैनात था तथा नशा माफिया के साथ उसके संबंध होने के कारण 2019 में उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया था। उसे दो साल की जेल हुई और सितंबर में वो रिहा हुआ था। उससे 85 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। एसटीएफ ने उसे बर्खास्त किया था।
डीजीपी ने इस मामले को चौबीस घंटे में हल किये जाने के लिये पुलिस की टीम को बधायी देते हुये कहा कि यह पावरफुल ब्लास्ट (Ludhiana blast) था। मौके पर हमने जायजा लेने के बाद जैसे -जैसे जांच आगे बढ़ी तो यकीन होता गया कि यही सही तस्वीर है। उसके जेल, पंजाब और देश से बाहर नशा तस्करों से संबंध थे और हमें सबूत हाथ लगे हैं। वो नशा तस्करों के संपर्क में था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में किस मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया उसकी जांच हो रही है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसका उद्देश्य और सच सामने आयेगा। यह तो तय है कि वो अकेला तार जोड़ने गया था। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे पंजाब के पुराने गौरव को लौटाने में हमारी मदद करें। हम किसी गैंगस्टर, माफिया, नशा तस्कर और अपराधी को कतई बख्शेंगे नहीं चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। मैं आशा करता हूं कि अपराध मुक्त पंजाब के लिये उनके सहयोग की जरूरत है। आतंकवाद कैसा भी हो वो कतई बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक ,स्वतंत्र तथा निष्पक्ष कराने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे और लोगों में डर भय की भावना घर न करे ऐसा सुरक्षित माहौल देंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |