/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/25/01-1614229886.jpg)
फरवरी के बजट माह में तेल कंपनियों ने एलपीजी के दामों में परिवर्तन कर आम आदमी के बजट को तगड़ा झटका दिया है। एक फरवरी को जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 190 रुपए और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 698 रुपए के स्तर पर स्थिर रखे गए थे।
वहीं इस माह अब तक तीन बार कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में कटौती और घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। आज तेल कंपनियों ने माह में तीसरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। इस बार ये बढ़ोतरी 25 रुपए की गई है और इसी के साथ अब 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 798 रुपए हो गया है। वहीं 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर का मूल्य 4 रुपए 50 पैसे कम किया गया है। यह सिलेंडर अब 1534 रुपए 50 पैसे के स्थान पर 1530 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा।
एक फरवरी को कमर्शियल गैस सिंलेडर के दाम 190 रुपए बढ़ाकर 1360 रुपए के स्थान पर 1550 रुपए कर दिए गए थे। इस तरह एक फरवरी से अब तक जहां कमर्शिल सिलेंडरों के दाम में 20 रुपए की कमी की गई है, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में इस माह 100 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। पूर्व की भांति अभी भी घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आ रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |