आम आदमी के बजट पर आज एक बार फिर ‘सिलेंडर बम ’ फट गया। आज एक बार फिर से एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं। 

आज पेट्रोल और डीजल के दाम तो स्थिर रहे, लेकिन तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य 25 रुपए बढ़ा दिया। घरेलू गैस सिलेंडर अब 798 रुपये के स्थान पर 823 रुपए में उपलब्ध होगा। वहीं 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर का मूल्य 95 रुपए बढ़ा दिया गया है। यह सिलेंडर अब 1530 रुपए के स्थान पर 1625 रुपए में मिलेगा। गौर करने की बात ये है कि मई 2020 से घरेलू गैस पर कोई सब्सिडी की राशि नहीं आ रही है। इसलिए इस घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अब उपभोक्ता को ही पूरी तरह से वहन करने होंगे।

गौरतलब है कि दिसंबर के बाद से ही लॉकडाउन में राहत मिलने के साथ ही घरेलू और कमर्शियल गैस के दाम तेजी से बढ़े हैं। नवंबर माह तक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 598 रुपए थे जो कि अब 823 रुपए हो चुके हैं। इस तरह इसके दामों में 225 रुपए यानी 37 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसके पहले घरेलू गैस के दाम जून 2020 से ही स्थिर बने हुए थे। वहीं कमर्शियल गैस के दामों में नवंबर से अब तक तक 372.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नवंबर तक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1252.50 रुपए थे जो कि अब 1625 रुपए हो चुके हैं। इस तरह से इसके दामों में नवंबर के बाद से 29 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले तीन माह में घरेलू गैस के दाम जहां 6 बार बढ़े हैं तो कमर्शियल गैस के दाम 5 बार बढ़े और तीन बार कम हुए हैं।