/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/31/Lpg-gass-cylinder-booking-1604132859.jpg)
सब्सिडी वाली गैस सहित सभी श्रेणियों में तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। यह दो महीने से भी कम समय में दरों में लगातार तीसरी वृद्धि है। तेल कंपनियों के मूल्य अधिसूचना के अनुसार, सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत अब दिल्ली में 884.50 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है।
सब्सिडी वाले एलपीजी मूल्य में नवीनतम वृद्धि ने अब 1 जनवरी से संचयी दर में वृद्धि को 190 रुपये प्रति सिलेंडर कर दिया है। सरकार की नीति में प्रति परिवार 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों की आपूर्ति रियायती या बाजार से कम दरों पर करने का प्रावधान है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |