/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/02/lpg-1612263231.jpg)
नए बजट से महंगाई का तड़का लगा है जिसके बाद अब LPG गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। इसी के साथ ही IOC ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी हर महीने गैस की कीमतों की समीक्षा करती है। हालांकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए LPG सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2kg) के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये नई दरें 1 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि दिसंबर में IOC ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे।
दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1539 रुपये हो गई है, जो कि पहले 1349 रुपये थी, यानी 190 रुपये बढ़ गए हैं। मुंबई में कीमतें 1297.50 रुपये से बढ़कर 1488 रुपये हो गई है। कोलकाता में कीमतें 1410 रुपये से बढ़कर 1604 रुपये हो गई हैं। जबकि चेन्नई में रेट 1463.50 से बढ़कर 1654.50 रुपये हो गई है।
इसके अलावा राजस्थान में इसकी कीमत अब 1360 रुपये से बढ़कर 1550 रुपये हो गई। दरअसल पिछले दिनों राजस्थान में पेट्रोल के दाम भी बहुत अधिक थे। कंपनियों की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक, राज्य में घरेलू सिलेंडरों की मौजूदा दर 698 रुपये है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अगले माह तक 14.2 किलो एलपीजी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की दर में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि 1 फरवरी को बजट पेश होने से पहले ही LPG सिलेंडर की कीमतों में महंगाई का तड़का लग जाएगा, लेकिन IOC समेत दूसरी तेल कंपनियों ने कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। IOC की वेबसाइट के मुताबिक फरवरी 2021 के लिए रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतें नहीं बढ़ीं हैं। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर अब भी 694 रुपये का ही मिल रहा है, मुंबई में भी दाम 694 रुपये हैं। जबकि कोलकात में दाम 720.50 रुपये ही हैं। चेन्नई में एलपीजी का रेट 710 रुपये है। ये लगातार दूसरा महीना होगा जब तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |