/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/16/Untitled-1634379747.jpg)
देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 13,596 नए मामले सामने आए हैं, जोकि 230 दिनों में अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 1, 89, 694 है। जबकि इस दौरान 166 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,52,290 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,582 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,39,331 हो गई है। वहीं एक्टिव केस (Active case) की संख्या फिलहाल 1,89,694 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 98.12 प्रतिशत है।
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,89,493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,19,24,874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश का आंकड़ा
कुल मामले: 3,40,81,315
सक्रिय मामले: 1,89,694
कुल रिकवरी : 3,34,39,331
कुल मौतें: 4,52,290
कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |