आज के समय पीठ दर्द (Back pain) लोगों के लिए आम समस्या है। लेकिन कई लोग इसे एक आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं जो आगे चलकर बहुत भारी पड़ सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, पीठ दर्द और उसकी वजह से होने वाले गंभीर खतरों को लेकर लोग अभी भी ज्यादा जागरुक नहीं हैं।


यह भी पढ़ें—  मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही


हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) के अनुसार आमतौर पर पीठ में दर्द की समस्या युवावस्था या 20 साल की उम्र के आसपास शुरू होती है, लेकिन इसकी सही वजह पता लगाने में 8.5 साल लग सकते हैं। अगर समय रहते इसका इलाज ना कराया जाए तो इसकी वजह से रीढ़ की कोशिकाएं भी खराब हो सकती हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से डेली रुटीन वाले काम करने में भी दिक्कत होती है। यहां तक कि अगर आपको मोजे पहनने हों तो भी पीठ दर्द की वजह से आपको ये करने में आपको काफी दिक्कत महसूस हो सकती है। गंभीर मामले में इससे शरीर में नई हड्डी भी बन सकती है।

पीठ दर्द (Back Pain) के मामलों में लोगों को लगता है कि ये ज्यादा से ज्यादा गठिया की समस्या हो सकती है लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये इससे कहीं ज्यादा गंभीर हो सकता है। मरीज पीठ का दर्द का इलाज कराने की बजाय दर्द कम करने के तरीके ढूंढते हैं। पीठ दर्द ना सिर्फ कोशिकाओं और हड्डियों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि ये मानसिक रूप से भी प्रभावित करता है।