मुंबई। लव जिहाद को लेकर हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिसको लेकर भाजपा सरकार के होश उड़ गए। दरअसल, भारत के महाराष्ट्र राज्य में 1 लाख से लव जिहाद के मामले आए हैं। महाराष्ट्र राज्य के महिला बाल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन को बताया कि राज्य में लव जिहाद के 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इससे नाराज हो राज्य की जनता इसके खिलाफ कई सारे जिलों में 50-50 हजार की भीड़ में एकसाथ आकर विरोध प्रदर्शन कर चुकी है. महाराष्ट्र में कोई और श्रद्धा लव जिहाद हत्याकांड नहीं हो इसीलिए इंटर फेथ मैरिज कमिटी बनाई है.

यह भी पढ़ें : PM मोदी के सामने 'चक्रवाती तूफान' है खालिस्तान, इंदिरा गांधी का कर चुका है ऐसा बुरा हाल

एक समिति का गठन किया

उन्होंने बताया कि दिसंबर 2022 में राजय सरकार ने घोषणा की कि उसने अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाहों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक समिति का गठन किया है. राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 दिसंबर को जारी एक सरकारी प्रस्ताव में बताया गया है कि "अंतर-जाति/अंतर-धार्मिक विवाह-परिवार समन्वय समिति" मुख्य रूप से विवाहों की संख्या पर डेटा सारणीबद्ध करेगी.

इतने मामले आए सामने

इस साल जनवरी तक राज्य सरकार की इंटरफेथ मैरिज फैमिली कोऑर्डिनेशन कमेटी को इंटरफेथ मैरिज के 152 मामलों की जानकारी मिली थी. कमेटी के सदस्यों के जरिए 152 मामले प्रकाश में आए हैं. समिति के नाम प्रकाशित होने के बाद से जनता के सदस्य उनके पास पहुँचे. ज्यादातर मामलों में, उन्होंने कहा कि उनके बच्चे के साथ संचार टूट गया है. उन्हें संचार स्थापित करने या परामर्श लेने की आवश्यकता थी. उस समय मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा था.

यह भी पढ़ें : महाशक्ति पर भारी पड़ी सहनशक्ति, जानिए क्यों यूक्रेन से युद्ध नहीं जीत पाया रूस

नई महिला नीति

इस दौरान सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र की नई महिला नीति राज्य विधानमंडल के चल रहे बजट सत्र के दौरान पेश की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सदन में महिला नीति पर बहस शुरू की गई थी.