
नगर के पानीखेती पुलिस चौकी अंतर्गत आमगांव में रविवार रात पांच सदस्यीय डकैतों ने एक दंपति को हाथ पैर बांध कर डरा धमका कर डैकेती की घटना को अंजाम दिया । पुलिस ने बताया कि रविवार की रात अामगांव निवासी ऋतु महंत के घर की खिड़की तोड़ पांच सदस्यीय डैकतों नेभीतर प्रवेश किया ।
डकैतों ने पहले ऋतु की पली को धारदार हथियार से गला दबोच लिया । उसके बाद ऋतु महंत का हाथ पैर बांध दिया । डकैतों ने गोदरेज से 4 लाख रुपए के सोने के आभूषण और 90 हजार रुपए लूट लिए । डकैतों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए इसकी जानकारी किसी को नहीं बताने की बात कहते हुए वहां से चले गए ।
सोमवार सुबह ऋतु महंत ने घटना के सिलसिले में पानीखेती पुलिस को अवगत कराया। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुच गई और जांच शुरु कर दी ।मौके पर मध्य पुलिस जोन के कई आलाधिकारी भी पहुच गए । स्निफर डाग के सहयोग से संदेह के आधार पर मंगल सुनार को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । पुलिस नगर के विभिन्न इलाकों में अपना अभियान तेज कर दिया ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |