/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/10/04/1-1507115239.jpg)
असम में चुुनाव आज तीसरा चरण है। असम के गुवाहाटी, धुबरी, बरपेटा और कोकराझार संसदीय सीटों पर मुकाबला है। इन्हीं सीटों पर अगर बात करे कोकराझाड़ सीट की तो यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है। यहां पर इस बार मुकाबला बोड़ो पीपुल्स फ्रंट(बीपीएफ), यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरेल(यूपीपीएल), कांग्रेस और निर्दलीय नव कुमार शरणीया के बीच है। इस सीट से बीपीएफ ने राज्य की मंत्री प्रमिला रानी ब्रह्म को, यूपीपीएल ने उर्खाव ग्वारा ब्रह्म और कांग्रेस ने शब्द राम राभा को मैदान में उतारा है।
कोकराझाड़ संसदीय सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 17,65,423 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,00,318 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 8,65,066 है। जनसांख्यिकी के हिसाब से मतदाताओं को देखें तो बोड़ो मतदाताओं की संख्या 23 प्रतिशत, बंगाली मतदाता 12 प्रतिशत, मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 25 प्रतिशत, असमिया हिंदू मतदाता 8 प्रतिशत, आदिवासी मतदाता 11 प्रतिशत और कोच राजवंशी-शरणीया-राभा-गारो तथा अन्य मतदाता 21 प्रतिशत है।कोकराझाड़ संसदीय सीट से इस बार नौ उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें बीपीएफ की प्रमिला रानी ब्रह्म, यूपीपीएल के यू जी ब्रह्म, कांग्रेस के शब्द राम राभा, निर्दलीय नव कुमार शरणीया के अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रसेनजीत कुमार दास, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के राजेश नर्जारी, माकपा के बिराज डेका, पूर्वांचल जनता पार्टी सेकुलर और निर्दलीय रंजय कुमार ब्रह्म शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |