/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/12/image-1620840230.jpg)
झारखंड की हेमंत सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मिनी लाॅकडाउन की अवधि एक बार फिर से बढ़ा दी है. अब राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई की सुबह 6 बजे तक रहेगी.
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बुधवार को हुई बैठक में 13 मई की सुबह 6 बजे खत्म हो रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 2 सप्ताह और बढ़ाने का फैसला हुआ. इस दौरान 16 मई की सुबह 6 बजे से पूर्व से जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त नये प्रतिबंध भी प्रभावी होंगे, ताकि कोरोना संक्रमण से राज्य को मुक्त किया जा सके. वहीं, आवश्यक वस्तुओं पर पहले की भांति ही छूट जारी रहेगी.
बता दें कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि तीसरी बार बढ़ी है. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह जिसे मिनी लॉकडाउन भी कहा जा रहा है, इस अवधि में आगामी 16 मई से शादी समारोह में लोगों की उपस्थिति पर कड़ाई की गयी है. शादी समारोह अपने घरों में या कोर्ट में संपन्न होगा. अब शादी समारोह में सिर्फ 11 लोग ही शामिल हो पायेंगे. वहीं, इस अवसर पर किसी प्रकार का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |