/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/29/image-1619685949.jpg)
महाराष्ट्र में कोरोना की मार झेलने के बाद अभी थोड़ी सी राहत की खबर सामने आई है। देश में कोरोना की रफ्तार बहुत ही कम हो गई है, इसके चलते सरकार लॉकडाउन को अनलॉक करने का फैसला कर रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। इसी के साथ सीएम ठाकरे ने कोरोना के खिलाफ लोगों को आगाह करते हुए अपील की है कि वह अपने बचाव में कोई कमी ना रखें।
संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में लगाए गए प्रतिबंधों को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है। सीएम ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक जिले की स्थिति का जायजा लेगी और खास क्षेत्रों में प्रतिबंधों में ढील देगी। उन्होंने कहा कि "मुझे नहीं पता कि तीसरी लहर कब और किस तारीख को आएगी। इसलिए हमें अपने बचाव में कोई भी किसी तरह की कमी नहीं रखनी चाहिए '' । ठाकरे ने कहा कि‘राज्य सरकार की ‘माझा डॉक्टर’ पहल फैमिली डॉक्टरों तक पहुंचने में मदद करेगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि बिना लक्षण वाले मरीजों में अधिक दवा सेवन की प्रवृत्ति और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सके। कोरोना का संक्रामण इस बार तेजी से फैल रहा है और मरीजों के ठीक होने में लंबा समय लग रहा है। सीएम ठाकरे ने बताया कि राक्षक फंगस है जिसका मुकाबला करना है. राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के 3000 मामले हैं। कोरोना वायरस कार्य बल इस पर नजर रख रहा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |