/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/02/image-1619966416.jpg)
कोरोना की कमजोर जरूर हो गया है लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की दर देश में बहुत ही कम हो गई है लेकिन कोरोना से हो रही मौतें अभी तक अपनी रफ्तार पकड़े हुए हैं। इस खतरे के बीच कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील दे दी है। इसी तरह से आज से यूपी सरकार ने भी राज्य के 61 जिले अनलॉक कर दिए हैं। सरकार ने अभी तक गौतमबुद्ध नगर में कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं नहीं दी है।
नई गाइडलाइन्स के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में पहले की तरह स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्वीचमिंग पूल्स आदि भी पूरी तरह से बंद रहेंगे और इसके साथ ही अन्या प्रतिबंध भी लागू रहेंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 30 जून तक धारा 144 बढ़ा दी गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) कानून एवं व्यवस्था श्रद्धा पांडे ने आदेश जारी किया है।
एडीसीपी श्रद्धा पांडे ने बताया कि “कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को शासन ने आपदा घोषित किया है। इसके चलते आंशिक कोरोना कर्फ्यू के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी को देखते हुए शहर में 30 जून तक धारा 144 लागू रहेगी ”। इन्होंन यह भी बताया है कि हालात के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर धारा 144 लागू होने के दौरान इंटरनेट सेवाओं को भी ठप किया जा सकता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |