/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/09/loan-emi-low-but-saving-deposit-fd-ppf-small-saving-interest-rate-cut-1633778265.jpg)
अभी फेस्टीवल सीजन में सरकारी और निजी बैंक, ग्राहकों को सस्ती ब्याज दर (Low interest loan) पर लोन ऑफर कर रहे हैं। आज के समय में होम लोन पर ब्याज दर अपने सबसे निचले स्तर 6.50 प्रतिशत पर आ गया है। हालांकि ये राहतभरी खबर है लेकिन कुछ चिंताएं भी हैं।
यह चिंता उन लोगों के लिए है जो बैंक में जमा बचत (saving deposits) के जरिए मुनाफा कमाना चाहते हैं। पिछले 2 साल से बैंकों के पैटर्न को समझा जाए तो लोन की ब्याज दरें कम होती हैं। वहीं, दूसरी ओर फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे बचत की ब्याज दरों पर भी कैंची चल रही है।
यह भी पढ़ें— मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही
आज के समय में अधिकतर लोग सुरक्षित निवेश और आकर्षक ब्याज (interest rate) के लिए बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट को बेहतर विकल्प मानते हैं। हालांकि, आकर्षक ब्याज के मोर्चे पर बैंकों ने निवेशकों को निराश किया है। बीते कुछ समय से फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में लगातार कटौती हुई है। कोरोना काल में सरकारी या निजी बैंक, लगभग सभी ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज कटौती की गई है।
आपको बता दें कि फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposite) पर ब्याज दर कटौती का सीनियर सिटीजन को बड़ा नुकसान हो रहा है। दरअसल, इस वर्ग का एक हिस्सा फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज आय पर भी निर्भर है। कोरोना काल में इस वर्ग की बचत रकम पर भी ब्याज दर कम हो गई है। हालांकि, बैंकों ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम जरूर शुरू की है लेकिन ये सीमित अवधि के लिए है। इस स्कीम में ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर मिल रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |