अब आइसक्रीम में भी जिंदा कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। इधर कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की तैयारी पूरी दुनिया में चल रही है, लेकिन इस नई खबर के साथ ही मामला और बिगड़ गया है। चीन की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में जांच के दौरान कोरोना का जिंदा वायरस मिला है। बीजिंग से सटे तानजियान में जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि सर्दी की वजह से आइसक्रीम में कोरोना जिंदा रह गया।

तानजियान शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही फैक्ट्री के 1600 से ज्यादा कर्मचारियों का सैंपल लिया गया और रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। राहत की बात ये है कि 700 से ज्यादा कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बात के अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं कि आइसक्रीम से कोई भी कर्मचारी संक्रमित हुआ है। खबरों के मुताबिक आइसक्रीम के करीब 400 कार्टून बाजार में सप्लाई हो चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा कार्टून अभी बेचे जाने बाकी हैं।

जांच के दौरान ये भी पता चला है कि आइसक्रीम बनाने के लिए मिल्क पाउडर न्यूजीलैंड से और व्हे पाउडर यूक्रेन से मंगाया गया था। अब इस बात की जांच की जा रही है कि कोरोना वायरस आइसक्रीम फैक्ट्री में कैसे पहुंचा। क्या ये किसी संक्रमित व्यक्ति से फैक्ट्री तक पहुंचा या फिर विदेश से मंगाए गए सामान पर कोरोना जिंदा रह गया, इसकी पुष्टि कर पाना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है।

कोरोना की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी लेकिन चीन इस बात से साफ इनकार कर रहा है। चीन का कहना है कि कोरोना वायरस चीन में विदेश से आया था और इसकी शुरुआत चीन में नहीं हुई थी।