/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/11/little-finger-1618130489.jpg)
हाथ ही छोटी उंगली काफी काम की होती है और यह इंसान की किस्मत चमका देती है। हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार इस उंगली के जरिए आप सामने वाले से बिना बात किए ही उसके बारे में सबकुछ जान सकते हैं।
हस्तरेखाशास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की छोटी उंगली आगे से नुकीली हो तो यह अत्यंत शुभ संकेत होता है। कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते हैं। इनके जीवन में धन के संसाधन कम भी हों तो भी वे अपने बलबूते समाज में एक अलग पहचान बना लेते हैं। इसके अलावा अगर किसी की छोटी उंगली सामान्य लंबाई वाली हो तो ऐसे जातक अपनी मेहनत से अपार सफलता प्राप्त करते हैं।
अगर किसी व्यक्ति की छोटी उंगली का अंतिम भाग कुछ चौकोर आकार जैसा हो। तो यह भी शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसे जातक विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं। ये खराब से खराब स्थिति में भी सफलता प्राप्त करने के रास्ते बना ही लेते हैं। इन्हें पर्सनल और प्रफेशनल दोनों ही लाइफ में बैलंस करना अच्छे से आता है। यही वजह है कि इनके जीवन में प्रेम-स्नेह की कभी भी कमी नहीं होती।
यदि किसी व्यक्ति की छोटी उंगली का अंतिम भाग अधिक लंबा हो या फिर उंगली भरी हुई हो। तो समझ लें कि ऐसे जातक जहां भी जाते हैं लोग इनके कायल हो जाते हैं। यही नहीं करियर में भी इनको असीमित सफलता मिलती है। इसके अलावा ऐसे जातक दूसरों की भावनाओं का भी सम्मान करने वाले होते हैं। धार्मिक कार्यकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |