
अज्ञात हमलावरों ने शाम बोकाजान के खटखटी में प्राख्यात शराब कारोबारी मुलसिंह राठौर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध उग्रवादी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को करीब 8.30 बजे नकाबपोश तथा सेना की वर्दी में अत्याधुनिक हथियारों से लैस संदिग्ध उग्रवादियों का दल शराब कारोबारी राठौर के घर पर पहुंंच गया। लूट के इरादे से गए संदिग्ध उग्रवादियों ने बंदूक की नोक पर राठौर की पत्नी, बेटे व बहू को बंंधक बना लिया और घर में रखे आभूषण व नकदी रुपए समेटने लगे।
हमलावर की तलाश में पुलिस ने जबर्दस्त अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में कोई अंदर का व्यक्ति शामिल हो सकता है, जिसने सारी जानकारियां हमलावरों तक पहुंचाई है। पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर अपनी जांच जारी रखे हुई है। प्रारंभिक जांच में घटनास्थल से बरामद एके सीरीज राइफल के खाली कारतूस से पुलिस को संदेह है कि हमलावर नगा उग्रवादी हो सकते हैं। शराब कारोबारी का घर नगालैंड सीमा से कुछ किलोमीटर ही स्थित है। एेसे में संदेह जताया जा रहा है कि नगालैंड सीमा से प्रवेश कर उग्रवादियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और पुनः लौट गए। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समूचे जिले में पुलिस ने व्यापक अभियान छेड़ रखा है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |