/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/30/01-1638283219.jpg)
बिहार में शराबबंदी फेल होती नजर आ रही है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम में बिहार विधानसभा परिसर (bihar assembly premises) में ही शराब की खाली बोतलें (liquor bottles) मिलीं हैं। इसके बाद सियासत शुरु हो चुकी है। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि शराब की खाली बोतलें मिलने पर अब मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
तेजस्वी ने कहा कि ऐसे समय जब विधानसभा की सुरक्षा इतनी कड़ी है। तब शराब के बोतलें (liquor bottles) मिलना साफ करता हैं कि बिहार में शराबबंदी (liquor ban in bihar) नाकाम है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा परिसर में कितने धड़ल्ले से शराब की बोतल पहुंच गई। अगर बिहार विधानसभा में बोतल पहुंच गई तो सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। जहां सीएम खुद बैठे हैं, वहां से यह स्थान 100 मीटर भी नहीं होगा।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के अंदर शराब की बोतल कहां से आई ?मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए। शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर हमने देखी है। नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है। CM को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेराजगारी, चिकित्सा, पलायन आदि मामलों में इस सरकार ने बिहार को बदनाम कर दिया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |