नई दिल्ली। LIC पॉलिसी लेने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी कोई एलआईसी की पॉलिसी ले रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप 27 लाख रुपये का बड़ा फंड बना सकते हैं. एलआईसी के इस प्लान का नाम जीवन उमंग पॉलिसी है.

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा सरकार ने साल 2022-23 के लिए 35,000 टन धान की खरीद का रखा लक्ष्य

ये कर सकते हैं निवेश

एलआईसी की इस जीवन उमंग पॉलिसी के जरिए आप लाखों का मोटा फंड बना सकते हैं. यह स्कीम दूसरी स्कीम से काफी अलग है. इसमें 90 दिन से लेकर के 55 साल तक का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. 

1302 रुपये का प्रीमियम जमा करें

इस एलआईसी पॉलिसी में निवेशकों को लाइफ कवर के साथ ही मैच्योरिटी पर एकमुश्त सारा पैसा मिल जाता है. इस पॉलिसी में आपको हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देना होता है. अगर आप हर महीने पैसा जमा करते हैं तो एक साल में करीब 15298 रुपये हो जाएंगे.

इतने साल तक करें जमा

इस पॉलिसी में आप 30 साल तक पैसा जमा करते हैं तो आप करीब 4.58 लाख रुपये का फंड बना लेते हैं. इसके बाद 31वें साल से आपको हर साल 40 हजार रुपये का रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः त्रिपुरा में एमबीबी हवाई अड्डे पर यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा, शुरू होने वाला है विदेशी मुद्रा काउंटर

100 सालों तक मिलेगा कवरेज

इस स्कीम में निवेशकों को करीब 100 सालों तक का कवरेज मिलता है. मैच्योरिटी के बाद में आपकी हर साल फिक्सड इनकम होने लगती है. वहीं, पॉलिसीधारक की अगर मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उसके घरवालों को और नॉमिनी को एकमुश्त पैसा मिल जाता है. 

पॉलिसी की खासियत

बता दें एलआईसी की पॉलिसी की खास बात यह है कि मार्केट के उतार-चढ़ाव का इन पर कोई असर नहीं होता है. इसके अलावा अच्छे रिटर्न के साथ आपको पैसों की गारंटी भी मिलती है. इसके अलावा आपको इनकम टैक्स में छूट का भी फायदा मिल जाता है.