/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/11/01-1641888402.jpg)
अनुभवी पार्श्व गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर (lata mangeshkar) को कोरोना (corona) हो गया है। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को जानकारी दी। 92 वर्षीय गायिका को दक्षिण मुंबई में अपने घर के करीब ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू (Lata Mangeshkar admitted to ICU) में भर्ती कराया गया है। उनमें हल्के लक्षण हैं और उसकी हालत स्थिर बताई गई है। वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उसका इलाज कर रही है।
बता दें कि 92 साल की लता दीदी को नवंबर 2019 में निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और वे 28 दिन तक अस्पताल भर्ती रही थीं। इधर बॉलीवुड में कोरोना संक्रमितों (corona cases in Bollywood) का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) भी संक्रमित हो गई हैं। सुजैन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा, कोविड-19 (covid19) को 2 साल तक चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में जिद्दी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने आखिरकार मेरे इम्यून सिस्टम में घुसपैठ कर ली है। कल रात मेरा कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट का टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया सुरक्षित रहें और पूरी लगन से अपना ख्याल रखें। यह बहुत संक्रामक है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |