बिहार में सबसे बड़ी पार्टी और राज्य की सत्ता पर 15 वर्षों से राज कर रही राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सियासी घमासान मचा हुआ है। RJD के बिहार सबसे ज्यादा सामने आकाश यादव का नाम आ रहा है। आकाश यादव ने लालू के परिवार में मां, भाई, बेटे सबसे राजनीति अखाड़े में पंगा ले रहे हैं। छात्र आरजेडी अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाए जाने से नाराज तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग की है।

प्रताप ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट जाएंगे और जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक पार्टी के किसी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे। तेजप्रताप ने सवाल किया, ‘‘किसी को पार्टी से हटाने से पहले आपने शोकाउज नोटिस क्यों नहीं भेजा। पार्टी और नियम के विरुद्ध जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने यह कार्रवाई की है। बिना नियम कानून जाने कोई प्रदेश अध्यक्ष थोड़े ही बन जाता है ’’।

बता दें कि “ जगदानंद सिंह ने छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को तत्काल हटाकर नए छात्र नेता गगन कुमार को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि आकाश यादव की उन्होंने कभी छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष कभी नियुक्त ही नहीं किया, यह पद काफी समय से खाली था   ” । बताया जाता है कि “तेजप्रताप यादव ने आकाश यादव को यह पद सौंपा था ”।