बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (sushil kumar modi) ने आज कहा कि बिहार विधानसभा के उपचुनाव (Bihar assembly by-elections) में दोनों सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) की जीत उन लोगों पर करारा तमाचा है, जो प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का खेला करने की मंशा पाले हुए थे। 

मोदी ने मंगलवार को बिहार विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि ये परिणाम साबित करते हैं कि लालू प्रसाद एक फ्यूज बल्ब हैं और उनकी पार्टी कन्फ्यूज हाथों में है। उन्होंने कहा कि तारापुर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भाजपा (BJP) के वैश्य विधायकों के नाम का दुरुपयोग कर अपने पक्ष में जो अपील जारी करायी थी, उस फर्जीवाड़े को मतदाताओं ने फेल कर दिया। 

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि न साड़ी-पैसा बांटने का प्रलोभन चला, न तेल पिलायी लाठी का डर। लोगों ने एनडीए का समर्थन कर कोरोना और बाढ़ के समय पीड़तिों की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव ने उस कांग्रेस को सबसे कड़ा सबक सिखाया, जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के एक पूर्व छात्र नेता को शामिल कर जीत के मुगालते से भर गई थी। श्री मोदी ने कहा कि जनता ने एनडीए के वोट का बंटवारा कर राजद को मजबूत करने की कांग्रेस की साजिश को नकार दिया। उन्होंने कहा कि यह मिनी मेनडेट विकास की राजनीति के पक्ष में है।