/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/10/01-1612955548.jpg)
अगर आपके जीवन में धन संबंधित दिक्कतें हैं या फिर तमाम प्रयासों के बावजूद धन हानि नहीं रुक रही हो तो आपके लिए ये उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
- लाल किताब के अनुसार अगर आप धन संकट से जूझ रहे हैं तो यह उपाय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए आप 7 बादाम और 8 काजल की डिबिया लें और इसे काले वस्त्र में बांधकर किसी बक्से में रख दें, लेकिन ध्यान रखें कि यह उपाय केवल मंगलवार, शनिवार या रविवार के दिन करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धीरे-धीरे धन संबंधी सभी समस्याएं दूर होती जाएंगी।
- अगर तमाम प्रयासों के बावजूद भी धन रुकता नहीं हो। या कोई न कोई खर्चा लगा ही रहता हो तो आपको दक्षिणावर्ती शंख में दूध भरकर उससे भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। ध्यान रखें कि यह गुरुवार के दिन करना चाहिए। इसके अलावा गुरुवार के दिन श्रीहरि के मंदिर में शंख का दान जरूर करें। कहते हैं कि ऐसा करने से भी धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं और धन लाभ के नए स्रोत बनते हैं।
- अगर आप अचानक धन लाभ पाना चाहते हैं तो लाल किताब के अनुसार अमावस्या की रात को यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए अमावास्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। इस दीपक में लाल धागे की बत्ती का प्रयोग करें। संभव हो तो इसमें केसर डाले अन्यथा हल्दी का प्रयोग करें। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं और अचानक धन लाभ के योग बनते हैं।
- अगर जीवन में धन संबंधित समस्याएं बनी ही रहती हों। या फिर तमाम प्रयासों के बावजूद आप धन संचयन न कर पा रहे हों तो घर के मुखिया को अपना खाना रसोईघर में खाना चाहिए। साथ ही मुखिया को हमेशा अपने माथे पर सफेद चंदन का टीका लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |