पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर है. अमेरिकी वायु गुणवत्ता सूचकांक द्वारा जारी किए गए वायु प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार, लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है.

रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में (पीएम) के एक कण रेटिंग की रिपोर्ट 423 रही. पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची सिटी 7 वें स्थान पर रही. सूची में भारत की राजधानी नई दिल्ली 229 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि नेपाल की राजधानी काठमांडू सबसे खराब शहर में तीसरे स्थान पर रहा.

अमेरिका पर्यावरण संरक्षण एजेंसी वायु गुणवत्ता को संतोषजनक मानती है यदि 50 के अंदर एक्यूआई है. लाहौर का एक्यूआई 301 रहा. इस आंकड़े से अधिक संख्या दर्ज हुई तो उस स्थिति को खतरनाक माना जाता है.

खाद्य और कृषि संगठन और पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार पराली जलाने से, परिवहन और उद्योगों के कारण दिल्ली में पूरा वर्ष प्रदूषण रहता है. दूसरी ओर पुरानी तकनीक पर संचालित भट्टियों को बंद करने का ऐलान किया हैं. हर वर्ष सर्दियों के दौरान दिल्ली गैस चैम्बर बन जाता है. दिल्ली के आसपास एनसीआर के विस्तार में लोग सांस लेने में भी मुश्किलों का अनुभव करते हैं. इस वर्ष भी वायु प्रदूषण सबसे खराब दर्ज हुआ.

वायू सरक्यूलेशन नहीं होने के कारण दिल्ली एयर क्वॉलिटी इन्डेक्स आंकड़ा बढ़ गया. विशेष करके सुबह ओस जैसा माहौल देखने को मिलता है. दूसरी ओर इस वर्ष दिल्ली में सर्दी नया रिकार्ड स्थापित कर रही हैं. गत गुरुवार को एक्यूआई 333 दर्ज हुआ. वहीं नोएडा में एक्यूआई 366 पाइंट दर्ज हुआ. गुत गुरुवार को वायू गुणवत्ता बहुत खराब थी. गत दो तीन दिन से दिल्ली में मौसम बिगड़ा है.

दिल्ली के अलावा ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरिदाबाद में भी वायू गुणवत्ता बहुत खराब रही. विशेष करके सुबह और देर रात की स्थिति सबसे खराब रहने की बात रिपोर्ट में बाहर आयी है. दिल्ली के अलावा इन्द्रापुरम और द्वारका सेक्टर में सबसे ज्यादा वायू प्रदूषण होने का रिपोर्ट में खुलासा हुआ हैं.