मशहूर अमरीकी सिंगर लेडी गागा के चुराए गए दो पालतू श्वान आखिरकार मिल गए हैं। एक महिला इन दोनों श्वानों को एलएपीडी के ओलंपिक सामुदायिक पुलिस स्टेशन में लेकर आई। गागा के स्टाफ ने भी इसकी पुष्टि की है कि दोनों श्वान मिल गए हैं। 

हालांकि इन श्वानों को क्यों किडनैप किया गया था, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। गौरतलब है कि लॉस ऐंजिलिस में लेडी गागा के तीन पालतू श्वानों को चुराने की कोशिश की गई। चोरों ने डॉग वॉकर रयान फिशन को गोली मारकर गागा के दो फ्रैंच बुलडॉग कोजी और गस्टाव को चोरी कर लिया था। इस दौरान तीसरा श्वान घटनास्थल से भाग गया था, जिसे बरामद कर लिया गया था। 

अपने श्वानों के लिए परेशान लेडी गागा ने घोषणा की थी कि कोजी और गस्टाव को लौटाने वाले को वह पांच लाख डॉलर यानी करीब 3.65 करोड़ रुपए का इनाम देंगी। दो दिन पहले दो अज्ञात लोगों ने फिशर के सीने पर चार गोलियां चलाई थीं और गागा के श्वान किडनैप कर लिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।