/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/03/image-1617448635.jpg)
श्री बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में लड्डू गोपाल खो गए हैं. लड्डू गोपाल की तलाश में दिल्ली का परिवार पिछले एक सप्ताह से वृंदावन में ही डेरा डाले हुए है. ठाकुरजी की खोज के लिए संबंधित परिवार ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास दीवारों पर पोस्टर लगवा दिए हैं, जिसमें 11 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
दिल्ली के रमेश नगर निवासी एक परिवार होली से पूर्व वृंदावन आया हुआ था. श्रीबांकेबिहारी के दर्शन को नियमित वृंदावन आने वाला यह परिवार अपने साथ ही घर से लड्डू गोपाल को भी लाया था. रंगभरनी एकादशी के दिन भीड़ के दबाव में लड्डू गोपाल को श्रीबांकेबिहारी मंदिर में रख दिया गया, जहां से उन्हें कोई उठा ले गया. इससे परेशान दिल्ली का परिवार काफी समय तक अपने लड्डू गोपाल को खोजता रहा. जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को भी दी.
काफी खोजबीन के बाद जानकारी न लगने पर संबंधित भक्त परिवार ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास पोस्टर लगा दिए हैं, जिसमें लड्डू गोपाल को लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम भी देने की घोषणा दर्ज है. लड्डू गोपाल के खो जाने के पोस्टर इन दिनों श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आसपास चर्चाओं में है. दिल्ली का यह परिवार अपने लड्डू गोपाल की तलाश में अभी भी वृंदावन में भटक रहा है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |