बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में हुए कांटे के मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केदार प्रसाद गुप्ता ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मनोज कुशवाहा को पराजित कर दिया है। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता ने 23 वें और अंतिम चक्र की मतगणना की समाप्ति के बाद महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3649 वोट के अंतर से पराजित किया। 

ये भी पढ़ेंः रामपुर में बीजेपी ने किया बड़ा उलटफेर, आसिम रजा से 13 हजार वोटों से आगे निकले आकाश सक्सेना


गुप्ता को 76722 और कुशवाहा को 73073 वोट प्राप्त हुआ है। भाजपा ने यह सीट राजद से छीनी है । इस सीट से भाग्य आजमाने उतरे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नीलाभ कुमार को दस हजार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के मो. गुलाम मुर्तजा को 3206 मत से ही संतोष करना पड़ा। वहीं नोटा के पक्ष में 4448 वोट पड़े।

ये भी पढ़ेंः गुजरात चुनावों को लेकर सच हुई प्रधानमंत्री मोदी की भविष्यवाणी, भूपेंद्र पटेल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड


कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कुढ़नी में महागठबंधन की हार का ठीकरा शराबबंदी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ताड़ी को शराबबंदी से बाहर निकालने की मागं करवाकर पासी समाज को बरगलाया। इस कारण महागठबंधन को कुढ़नी में हार मिली है। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढनी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये। सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी वहां मतदाताओं ने भाजपा की जीत पक्की की।