कुंभ मेला 2021 पर उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते यह 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। यह फैसला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ​लिया गया है। सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले की अवधि को घटाने से इनकार कर दिया है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मेला अवधि घटाने पर अभी कोई विचार नहीं है, न ही ऐसा कोई प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा है, कुंभ 30 अप्रैल अपनी समय सीमा पर ही समाप्त होगा।

दरअसल, हरिद्वार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तीसरे शाही स्नान के दौरान भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं। अधिकतर लोग बिना मास्क के दिखाई दिए, जबकि पूरे हरिद्वार में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता हुआ कोई नहीं दिखाई दिया। इस वजह से हरिद्वार में कोरोना विस्फोट हुआ है।

हरिद्वार में कुंभ मेले में कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन का असर अब दिखने लगा है। पिछले 72 घंटे में अकेले 1,527 पॉजिटिव केस सिर्फ हरिद्वार के मेला क्षेत्र से ही सामने आए हैं और कई लोगों की जान गई है। कोरोना मरीजों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

हरिद्वार कुंभ में अब तक तीन शाही स्नान हो चुके हैं। कल हुए तीसरे शाही स्नान के दौरान करीब 13.51 लाख लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। इससे पहले दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल यानी सोमवार को हुआ, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई। किसी भी शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों का पालन नहीं किया गया।

हरिद्वार में 12 अप्रैल को यानी दूसरे शाही स्नान के लिए 408 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि 13 अप्रैल को कोरोना के 594 नए मामले सामने आए थे और 14 अप्रैल को शाही स्नान के दिन यानी 14 अप्रैल को 525 नए मामले आए। इस तरह हरिद्वार में 500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। कई लोगों की कोरोना ने जान भी ले ली है।