दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) से मतभेद के बाद आम आदमी पार्टी (Aap) से अलग हो चुके कवि एवं गीतकार डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दिल्ली में यमुना में प्रदूषण (Yamuna Pollution) को लेकर अपने पुराने सखा पर मंगलवार को पैने कटाक्ष किए और उनका नाम लिए बगैर उन्हें 'लंपट' और मुद्दों से भटकाने वाला निरूपित कर दिया। 

उन्होंने छठ पर्व पर नदी की झाग भरी धारा में स्नान करते श्रद्धालुओं की तस्वीर के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट में मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि इस बार वह वायु प्रदूषण का दोष पंजाब के किसानों पर नहीं मढ़ेंगे क्योंकि वहां उन्हें चुनाव लड़ाना है, दोष हरियाणा पर डाला जाएगा। 

विश्वास ने एक ट्वीट में कहा, 'भागीरथ जी स्वर्ग से गंगा, बादलों के जिस मार्ग से उतार कर लाए थे 'लघुकाय-लंपट' जी, यमुना जी को उसी रास्ते दिल्ली ले आएं हैं, और वो भी 'मुफ़्त' (और हाँ,इस बार वायु-प्रदूषण की जिम्मेदारी हरियाणा के किसानों पर रहेगी, पंजाब वालों पर नहीं,क्योंकि वहाँ कुछ महीनों में चुनाव हैं।'

उन्होंने 2014 और 2019 के चुनाव प्रचार की केजरीवाल की कुछ तस्वीरें और उनके साथ यमुना में बहते झाग की तस्वीरें भी डाली हैं। इनमें फरवरी 2015, नवंबर-दिसंबर 2019 और जनवरी 2020 की केजरीवाल की तस्वीरों के साथ उनका यह नारा भी दिखाया गया है कि- आप हमें वोट दो हम आप को स्वच्छ यमुना देंगे। एक अन्य तस्वीर में नदी में सफेद झाग के बीच घिरे एक व्यक्ति की तस्वीर के नीचे लिखा है, 'झील बनायी जाएगी. बन गयी झील और झोल बन गए हम।'