PUBG गेम लवर्स के लिए बड़ी खबर है कि क्या यह फिर से लॉन्च होगा या नहीं। खबर है कि PUBG की पैरेंट कंपनी Krafton ने कंफर्म किया है कि भारत सरकार के साथ बातचीत जारी है।

खबर है कि दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम PUBG Mobile को भारत में दोबारा लॉन्च करने की तैयारियां की जा रही हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक PUBG के नए गेम PUBG: New State को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी फिलहाल भारत सरकार से सिर्फ पुराने PUBG गेम को ही दोबारा लॉन्च करने पर बातचीत कर रही है।

हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया है कि फिलहाल भारत में PUBG: New State के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। भारत में इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पाएगा।

गौरतलब है कि पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद के बाद ही PUBG को बैन कर दिया गया था।