ट्विटर के देसी विकल्प 'कू' (Koo) में एक नया फीचर आ गया है जो बेहद ही शानदार है। सोशल मीडिया पर यह बहुत ही छा रहा है। अब यूज़र्स अब बोलकर अपना मैसेज टाइप कर सकते हैं। फीचर का नाम ‘Talk to type’ रखा गया है। यूज़र्स बोलकर मैसेज को टाइप कर भेज भी सकेंगे। इस फिचर की सबसे खास बात है कि ये देश की सभी रीजनल लेंग्वेज को सपोर्ट करता है।

इस फिचर के बाद अब पोस्ट लिखने के लिए स्मार्टफोन पर टाइपिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। Koo ने बताया कि इस फीचर से लोकल भाषा टाइप करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। देश की सभी भाषाएं इसमें शामिल हैं तो बोलिए और टाइप हो जाएगा। यूज़र सिर्फ बोल कर अपनी भाषा में टाइप कर सकता हैं।खास बात यह है कि Koo पहला ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसने इस फीचर को लॉन्च किया है। ये फीचर फेसबुक, ट्विटर या किसी दूसरे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगा। ये ऐप अभी हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, बंगाली और मराठी भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इन सारी क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं में ‘टॉक टू टाइप’ फीचर देने वाला ‘कू’ दुनिया का पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।