आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1302 रुपए का निवेश करने पर आपको 63 लाख रुपए तक मिल सकते है। बता दें LIC के इस प्लान का नाम जीवन उमंग पॉलिसी है। इस पॉलिसी का लाभ 3 महीने का शिशु से लेकर 55 साल तक का व्यक्ति ले सकता है।

आपको बता दें LIC के ‘जीवन उमंग’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी गईं हैं, तो बीमित व्यक्ति (जिसका बीमा हुआ है, या जिसने पॉलिसी ले रखी है) उसे गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाएगी। आपको बता दें इस पॉलिसी के तहत अगर आप एक महीने में 1,302 रुपए निवेश करते हैं तो आपका सालाना निवेश 15,624 रुपए होगा। 15,624 रुपए को 30 से गुणा करने पर आपका कुल निवेश 4,68,720 रुपए का हो जाएगा। 31वें साल से आपको सालाना 40,000 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर इस हिसाब से हम 100 साल तक की उम्र के रिटर्न की गणना करें तो 40,000 में 70 का गुणा कर दें तो यह 28 लाख रुपए हो जाएगा। 

इस पॉलिसी से आपको कुल फायदा 23,41,060 रुपए का होगा। इसके साथ ही ये पॉलिसी आपको 100 साल का कवर देती है इसलिए अगर पॉलिसी से बीमित व्यक्ति की उम्र 101 साल हो जाएगी तो उसे अलग से 62.95 लाख रुपए मिलेंगे। LIC के मुताबिक इस योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की परिपक्वता या पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मौत की स्थिति में नामित को एकमुश्त राशि का भुगतान किए जाने की सुविधा है। इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25000 हजार या उसके गुणाकों में होगी और यह 15, 20, 25, 30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसमें जीवन बीमा कवर आजीवन के लिए होता है और इसके लिए आपको अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होता है।