/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/13/01-1678708678.jpg)
हर देश के अपना एक कल्चर होता है, लेकिन यहां आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया एक जगह ऐसी भी जहां लोग बिना कपड़ों के घूमते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि ये कोर्ई गरीब देश होगा, जहां की जनता के पास कपड़े नहीं होंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं। यहां धन दौलत की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी यहां के शॉपिंग मॉल से लेकर रेस्त्रां और जिम में भी लोग आपको बिना कपड़ों के दिख जाएंगे। जहां बिना कपड़ों के घूमने पर आप पर कोई जुर्माना भी नहीं लगता है।
ये भी पढ़ेंः 26 साल के लड़के के पास है कार-बंगला और करोड़ों रुपए, लेकिन मां-बाप को बताने से लगता है डर, जानिए क्यों
ये भी पढ़ेंः एडल्ट वेबसाइट में काम करती थी मॉडल, बॉयफ्रेंड ने छाती पर गुदवाया था नाम, वहीं चाकू मार सुलाया मौत की नींद
न्यूड सिटी के नाम से फेमस है ये शहर
अब आपके सस्पेंस को खत्म करके बताते हैं कि ये शहर फ्रांस का Cap D’Adge है, जिसे अपनी अनोखी लाइफ स्टाइल के लिए न्यूड सिटी भी कहा जाता है। ये दुनिया का एक इकलौता शहर है जहां लोग न्यूडटूरिज्म के लिए आते हैं। यहां आने वाले टूरिस्टों को भी किसी तरह की पाबंदी का सामना नहीं करना पड़ता है। टूरिस्ट भी यहां बिना कपड़ों के घूम सकते हैं। हर साल गर्मियों में यह जगह सैलानियों से गुलजार हो जाती हैं। एक अनुमान के मुताबिक गर्मियों के दिनों में दुनियाभर से लगभग 50 हजार सैलानी बीच लाइफ का लुफ्त उठाने यहां पहुंचते हैं।
फोटोग्राफी को लेकर है पाबंदी
भले ही आपको यहां पर बिना कपड़ों की घूमने फिरने की आजादी हो, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप यहां कुछ भी कर सकते हैं। दरअसल अगर यहां आप किसे के साथ सार्वजनिक स्थान पर इंटिमेट होते पाए जाते हैं तो आप पर भारी भरकर जुर्माना लगाया जाता है। इतना ही नहीं यहां आपको फोटोग्राफी की भी इजाजत नहीं है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |